जमशेदपुर।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कदमा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (जेडटीसी) के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू, सरकार योग एकेडमी के संचालक अंशु सरकार को ‘योग पुरुष’ की उपाधि से विभूषित किया. यह उपाधि एलआईसी के ट्रेनिंग सेंटर निदेशक (झारखंड, बिहार व उड़ीसा) विवेकानन्द प्रधान एवं एडिश्नल डायरेक्टर शकुंतला मुर्मू ने ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. श्री सरकार द्वारा 12 वर्षों से भी अधिक समय से प्रशिक्षण केन्द्र में झारखंड, बिहार, ओडि़सा से आनेवाले एजेंट, कर्मचारी, अधिकारी एवं साथ ही उनके पूरे परिवार को योग प्राणयाम मुद्राएं एवं ध्यान के जरिए बिना दवा के स्वस्थ्य व निरोग रहने में सहयोग करने के लिये किया गया.

सम्मान समारोह में सीनियर फैकल्टी मेम्बर बी पी लेंका, बी एल दास, टी मिंज, कुंडल राव, डी पी स्वैन एवं अन्य स्टाफ सदस्यों में धर्मेन्द्र कुमार, भाष्कर मिश्रा, ए वी एन श्रीधर कुमार, सर्वेश्वर पुरन, वाई लोकनाथ, एस के घोषाल सहित अजय कुमार प्रधान, हरिहर प्रधान, बाबूलाल प्रसाद सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. उक्त सम्मान पाने के बाद टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट प्रबाल घोष, चैताली घोष सहित देश के कई गणमान्य व्यक्तियों ने योग गुरू अंशु सरकार को बधाई दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version