• जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने की. बैठक में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की गई. परियोजना निदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाएं न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं के हुनर और स्किल्स को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाई जाए और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जरूरी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मरिन ड्राइव पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आई दो महिलाएं, दोनों गंभीर रूप से घायल

बैठक में कौशल विकास योजना के तहत जिले में चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया. परियोजना निदेशक ने कौशल विकास प्लान 2045-25 को तैयार करने और इसके क्रियान्वयन के बारे में समुचित निर्देश दिए. उन्होंने जिले में चल रहे कौशल विकास केंद्रों में ऑन-जॉब ट्रेनिंग की स्थिति पर भी चर्चा की और स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए सेक्टरों और जॉब रोल्स का चयन करने पर जोर दिया. साथ ही, रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को नियोजित करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में नियोजन पदाधिकारी, ट्रेनिंग पार्टनर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version