फ़तेह लाइव,रिपोर्ट  

घाघीडीह जेल में बंद कई बदमाशों पर जिला प्रशासन की ओर से सीसीए लगाया गया है. जो बदमाश जेल में नहीं हैं उन्हें तड़ीपार करने का काम किया गया है. थाने में हाजिरी लगाने के लिए भी कई बदमाशों को आदेश दिया गया है. 11 मई तक इनपर लगा सीसीए अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, सुजल बहादुर, राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले, करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह, रौशन बंगाली उर्फ गोलू बंगाली उर्फ गौरव, कुंदन सिंह, सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली और मनीष वर्मा उर्फ राउडर पर 11 मई के लिए सीसीए लगाया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Crime : एमजीएम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया, टीएमएच में भर्ती, गंभीर, देखें-Video

इनपर पहले से ही लगा है सीसीए

अखिलेश गैंग का कन्हैया सिंह, नीरज दूबे, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी, नीरज सिंह उर्फ भगीना, प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, डेविड टोप्पो, साजन मिश्रा, मो. नाजिर उर्फ चांद और राहुल सिंह उर्फ कुत्तु पर तीन पहले से ही सीसीए लगा हुआ है. इनपर जून तक सीसीए लगा है. आकाश सिंह उर्फ बाटला पर भी सीसीए लगा हुआ है. अमर ठाकुर और विकास तिवारी पर भी सीसीए लगा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version