फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला जिले के श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में आदित्यपुर क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ छापेमारी की गई. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, बाल कल्याण समिति के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, चाइल्ड हेल्प लाइन की पर्यवेक्षक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश पांडेय और आदित्यपुर पुलिस के अधिकारी इस टीम का हिस्सा थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पेंशन बकाया भुगतान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने सहायक निदेशक को सौंपा मांग पत्र
आदित्यपुर अंडरग्राउंड ब्रिज के पास 16 वर्षीय नाबालिग को मोटरसाइकिल गैराज में काम करते हुए पकड़ा गया और उसे सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत कर मां को सुपुर्द किया गया. आदित्यपुर 2 के अम्बेडकर चौक पर कार वाशिंग करते हुए दो नाबालिगों को भी बचाया गया. सैयद आयाज़ हैदर ने कहा कि गैरेज मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.