फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर भर में संचालित बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शुभाशीष के नेतृत्व में संचालित किया गया. अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं का सुरक्षा अंकेक्षण (सिक्योरिटी ऑडिट) किया गया. पुलिस अधिकारियों ने शाखाओं में सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम, सशस्त्र गार्ड की तैनाती, कैश वॉल्ट की सुरक्षा तथा आपात निकासी व्यवस्था की बारीकी से जांच की.
इस दौरान पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सीधा संवाद किया और मौजूदा सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की. जहां-जहां खामियां पाई गईं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मियों को सुरक्षा प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की भी बात कही गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और बैंक प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत