आईएमए के सरपरस्ती में चल रही है मनमानी, सिविल सर्जन पर सहयोग करने का आरोप
मंत्री व स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेजकर चार साल के कार्यकाल की जांच कराने की मांग
फतेह लाइव रिपोर्टर.
मरीजों की सेवा की शपथ लेकर सरकारी सेवा में आने वाले डॉक्टर अगर कर्तव्य भूलकर निजी कमाई व लाभ के चक्कर में फंस जाये तो करोड़ों खर्च कर चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भगवान ही मालिक होगा. ऐसा ही कुछ हाल पलामू के छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों का है. यहां पदस्थापित डॉ मृत्युंजय कुमार मुख्यालय छोड़कर 300 किलोमीटर दूर जमशेदपुर तक पहुंच जाते हैं. बताया जाता है कि वह आदित्यपुर में एक मेडिकल स्टोर में खुले रूप में निजी प्रैक्टिस भी करते हैं. यह मामला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव तक भी पहुंचा है. जिसकी जांच चल रही है.
डॉ मृत्युंजय कुमार जमशेदपुर आईएमए के पूर्व सचिव रह चुके है. बताया जाता है कि वर्तमान में पलामू में पदस्थापित रहने के बावजूद उन्होंने जमशेदपुर में आईएमए का चुनाव बिना विधिवत अनुमति लिए लड़ा और उपाध्यक्ष भी चुने गये. छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित डॉ कुमार जमशदेपुर में आईएमए के कार्य कैसे करेंगे, यह सवाल यहां के डॉक्टर दबी दुकान से उठाते रहे हैं. यह भी कहा जाता है कि आईएमए की धमक दिखाकर ही डॉ कुमार पलामू में ड्यूटी से गायब रहकर आदित्यपुर के एक मेडिकल स्टोर में निजी प्रैक्टिस कर रहे होते हैं. यह जानकारी पलामू सिविल सर्जन को भी है, लेकिन उन्होंने भी निहित स्वार्थवश इस मामले में मौन साध रखा है.
नियम के अनुसार किसी भी सरकारी डॉक्टर को पदस्थापन स्थल से मुख्यालय छोड़ने के लिए विधिवत अनुमति लेनी होती है. विभाग को यह शिकायत की गयी है कि डॉ कुमार बिना मान्य अनुमति के ही कई-कई दिनों तक मुख्यालय से बाहर रहते है और उन्हें जमशेदपुर में निजी प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. इसके लिए उनके ड्यूटी रोस्टर और बायोमीट्रिक उपस्थिति की जांच करने की मांग की गयी है. यह मामला को पलामू डीसी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजा गया है. इसमें अलग-अलग मेडिकल पर्ची भेजकर अलग-अलग दिनों में ड्यूटी रोस्टर के जांच की मांग की गयी है कि उस दिन डॉ कुमार जमशेदपुर में जांच कर रहे थे तो उनकी ड्यूटी कहां थी? अगर वह ड्यूटी में थे तो जमशेदपुर वह कैसे जांच कर रहे थे? कई पर्चियों में तारीख ही नहीं डाली गयी है यह पूरे मामले को संदेहापस्द बना रही है.
बताया जाता है कि डॉ कुमार ने सरकार के खर्च पर एनेस्थीसिया की ट्रेनिंग ली है. इसके लिए सरकारी भत्ता तो उन्होंने उठाया है लेकिन कभी उनकी ट्रेनिंग का लाभ मरीजों को नहीं मिल सका है. बताया जाता है कि बोकारो सदर अस्पताल में पदस्थापना के दौरान भी डॉ कुमार पर सेवा अवधि में जमशेदपुर आकर निजी प्रैक्ट्रिस करने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन उनके राजनीतिक व सामाजिक प्रभाव और आईएमए से जुड़ाव के कारण हर बार मामले को दबा दिया जाता है.
हमारा प्रयास सच को सामने लाना मात्र हैं. सभी प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं. अपना पक्ष या अपनी प्रतिक्रिया इस मेल आईडी – fatehnewslive@gmail.com अथवा वाट्सएप नंबर +91 92340 51616 पर भेजें.