फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला में महाष्टमी एवं महानवमी के अवसर पर भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देबदुत सोरेन ने घाटशिला, मुसाबनी, दामपाड़ा, धालभूमगढ़ के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की साथ ही उन्होंने पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
मौके पर डॉ सुनीता ने कहा कि माँ अंबे सभी को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें।

यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का भी उत्सव है। हम माँ दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें शक्ति और साहस प्रदान करें, ताकि हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को बनाए रखें, ताकि समाज में शांति और सुकून का माहौल बना रहे।

छोटे जगह पर भी इस तरह भव्यता के साथ पूजा का आयोजन एवं व्यवस्था करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कमिटी के सदस्यों को इसके लिए बधाई दी।

मौके पर मुख्य रूप से दामपारा मंडल अध्यक्ष संजय महाकुर, मुकेश भक्त, विकास विसोई, दिलीप महतो, बुद्धेश्वर सिंह, वासुदेव महतो, सुबल अधीकारी, शंकर सिट, सत्यजीत सिट उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version