फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चक्रधरपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए छह जुलाई शनिवार को चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा. इस बाबत गार्डेनरीच से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और संबंधित स्टेशन मास्टरों को भी मिल चुका है. रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के खेद व्यक्त किया है. (नीचे पढ़ें)

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : आजाद समता पार्टी से पूर्वी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे सुरजीत, बिरसानगर गुरुद्वारा में मीटिंग कर बिगुल फूंका

ट्रेनों का रद्दीकरण

  • 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस.
  • 08698/08697 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल.
  • 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल.
  • 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल.

ट्रेनों का अल्प समापन/प्रारंभ:

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version