फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुमका में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक दुमका में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु कर रहे थे.इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह और प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो बतौर अतिथि शामिल हुए.बैठक का मुख्य उद्देश्य था किस प्रकार दुमका जिला कमेटी को विस्तार किया जाए.बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों के समक्ष जिला कमेटी में स्वेच्छा से पदमुक्त हुए दीपक मिर्धा की जगह निजामुद्दीन अंसारी को जिला सचिव बनाया गया जबकि पंकज कुमार दास को दुमका जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो, जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु, ललित पाल, मौसम कुमार गुप्ता, शुभंकर नंद, आरनेश हेंब्रम, मुचुकांत किस्को, केसरी नाथ यादव और निजामुद्दीन अंसारी मौजूद थे.