दुमका.
देवघर के बाद सोमवार को दुमका परिसदन में भी AISMJWA के प्रदेश महासचिव प्रविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में पांडेय ने ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार साथियों की सुरक्षा, संवर्धन और स्वतंत्रता के लिए की जा रही कार्रवाई से सभी पत्रकारों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पत्रकारों के लिए हम सदैव तत्पर हैं और किसी भी समस्या को सबसे पहले एसोसिएशन द्वारा ही पहल होती है. संगठन द्वारा पत्रकारों की समस्या को सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. वे बोले सभी सदस्यों को ट्विटर अकाउंट बनाना अनिवार्य है, क्योंकि पत्रकार के साथ जैसे ही किसी जिले से कोई समस्या की खबर आती है, तो उसे सरकार तक पहुंचाने के लिए टि्वट किया जाता है. पांडेय ने कहा कि आप सभी जिले में संगठन के विस्तार के लिए नि:शुल्क सदस्यता अभियान और बैठक का सहारा लें.
बैठक में उपस्थित रांची प्रमंडलीय अध्यक्ष दिनेश बनर्जी और दुमका प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश चंदन ने कहा कि ट्विटर के माध्यम सरकार और अधिकारियों को पत्रकारों की समस्याओं के प्रति जागरूक कर हम अपने साथियों की समस्याओं का निदान कर सकते हैं.
बनर्जी ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को रिट्वीट कर हम सरकार को आईना दिखाने का काम कैसे करें इसके लिए सभी जिलों में जागरूकता पैदा करनी होगी.
राकेश चंदन ने खबर संकलन के दौरान पत्रकारों के साथ होने वाली समस्या और उस समस्या का समाधान कैसे हो इस पर विचार रखे. बैठक में दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पत्रकारों ने कई विषयों पर चर्चा की. बैठक में दुमका ग्रामीण जिला महासचिव कुणाल शांतनू, रामजी साह, पंकज कुमार दास, दिलदार अंसारी, अभिषेक कुमार, मारुफ हसन, सुबीर चटर्जी, रमेश कुमार, विक्रम कुमार, मो.आजाद, ज्योर्तमय दास सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे.