दुमकाः
पत्रकारहित के विषयों को लेकर AISMJWA के बैनर तले कल रांची उपायुक्त और आज दुमका के शिकारीपाड़ा में विधायक नलिन सोरेन को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है.
विधायक नलिन सोरेन ने पत्रकार साथियों को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आगामी सत्र में भी इस मांग को उठाया जाएगा.
एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह ने कहा कि जब तक पत्रकार साथियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक AISMJWA के सदस्य चुप नहीं बैठेंगे. उन्होने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पुनः तीन जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.वे बोले हम अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मौके पर पत्रकार अब्दुल अंसारी,दिलदार अंसारी,मोहम्मद हारून मियां,सद्दाम अंसारी,वरुण वर्मा,रज्जाक अंसारी,विशु टुडू और मुजफ्फर अंसारी भी मौजूद थे.