फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ० संतोष कुमार सत्पथी को एक छः सूत्री मांग पत्र लिखकर दुर्गा पूजा -2025 की तैयारियों में तेजी लाने और स्थाई विसर्जन घाट बनवाने का आग्रह किया है.
यूसिल सीएमडी को लिखे पत्र में आशीष गुप्ता ने जादूगोड़ा यूसिल बराज डैम में स्थित विसर्जन घाट पर प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान प्रत्येक वर्ष होने वाली समस्याओं की ओर यूसिल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करवाया है. मांग पत्र में लिखा गया है की दुर्गोत्सव की शुरुआत जादूगोड़ा क्षेत्र में 27 सितम्बर 2025 यानी पंचमी तिथि से आरम्भ हो जायेगा.
विजयादशमी के दिन 2 अक्तूबर 2025 को सभी माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का जादूगोड़ा डैम विसर्जन घाट पर विसर्जन किया जायगा . जादूगोड़ा क्षेत्र की करीब आठ पूजा कमिटियाँ अपनी -अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन इस घाट पर करती हैं. वर्तमान में वास्तु स्थिति ये है की यूसिल डैम विसर्जन घाट की हालत काफी दयनीय है. पूरी नदी में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, जिसके कारण इस वर्ष माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा. ऐसी स्थिति में विसर्जन कार्य को सुगम बनाने के लिए सुझाव देते हुए लिखा गया है की सबसे पहले यूसिल डैम घाट की सफाई करवाई जाये उसमे जमे हुए सभी खर -पतवार और कचरे को घाट क्षेत्र से बाहर कहीं दूर फेंकने की व्यवस्था की जाये.
सड़क से घाट तक विसर्जन के लिए प्रतिमा लेकर उतरने के लिए बनाये जाने वाले अस्थाई सीढ़ी निर्माण में प्लास्टिक बोरा के स्थान पर जूट के बोरा में रेत भर कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अस्थाई सीढ़ियों की व्यवस्था की जाये. घाट में पूरे विसर्जन क्षेत्र में चारों तरफ से विद्युत् प्रकाश की व्यवस्था की जाये l अचानक वर्षा और बढ़ते जलस्तर की सम्भावना को देखते हुए विसर्जन घाट पर क्रेन और गोताखोर की तैनाती की जाये. विसर्जन के दिन यूसिल डैम घाट पर एक चिकित्सक एवं कम्पाउण्डर के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की जाये.
उन्होंने स्थाई घाट के निर्माण पर विशेष जोर देते हुए आग्रह किया है की सभी दुर्गा पूजा कमिटियों की काफी लम्बे समय से मांग रही है की यूसिल डैम में स्थाई विसर्जन घाट का निर्माण करवा दिया जाये जिससे हर साल होने वाली परेशानियों का स्थाई तौर पर निराकरण हो जायगा
आशीष गुप्ता ने बताया की जल्द ही पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा कमिटियों के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की मांग रखी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के लगातार अथक प्रयासों से हर साल ग्रामीण क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमिटियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा हो रहा है. ये प्रयास निरन्तर जारी रहेगा.