फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ो रुपये के GST घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की रांची से आई 8 सदस्यीय विशेष टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास पर छापा मारा। इस दौरान जुगसलाई के नया बाजार निवासी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने उनके घर से भारी मात्रा में नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े : Saraikela Big Crime : कांड्रा में अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारकर फैलाई दहशत

गिरफ्तारी के बाद विक्की भालोटिया को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें रांची ले जाने की प्रक्रिया पूरी की गई। ईडी ने एक साथ झारखंड के रांची और जमशेदपुर सहित पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान घोटाले से जुड़े कई दस्तावेजी साक्ष्य बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version