• मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदत और भाईचारे के साथ अदा की गई ईद की नमाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह होते ही लोग नए कपड़े पहनकर, इत्र लगाकर मस्जिदों और ईदगाहों की ओर रवाना हुए. शहर की प्रमुख मस्जिदों जैसे साकची जामा मस्जिद, आम बागान मस्जिद, मानगो की बारी मस्जिद, जाकिर नगर की इमाम हुसैनी मस्जिद और शिया जामा मस्जिद सहित कई इलाकों में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की. आम बागान ईदगाह, धतकीडीह ईदगाह और मानगो ईदगाह मैदान में भी भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हुए भाईचारे का अद्वितीय उदाहरण पेश कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें Giridih : प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 : मेधावी विद्यार्थियों और समाजसेवियों का हुआ भव्य सम्मान

सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद की नमाज

इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मानगो गांधी मैदान, साकची जामा मस्जिद, जुगसलाई और कदमा के शास्त्री नगर जैसे स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. नमाज के बाद लोग अपने घरों में मेहमानों का स्वागत करते हुए पारंपरिक मिठाइयों और सेवइयों का आनंद लेते रहे. यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है, जो रमजान के महीने के खत्म होने पर मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें :  Potka : पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर

सोनारी थाना शांति समिति ने ईद के पर्व को बनाया विशेष और यादगार

सोनारी थाना क्षेत्र में भी ईद-उल-फितर का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के दिशा निर्देश में सोनारी के मस्जिदों में शांति, प्रेम और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, श्रीमती डी बोस, कबी बेहरा, सरिता लाल, सर्वेश कुमार, हरिदास, दीपक यादव, प्रेम सिंह, गौतम आचार्य, विजय वरथा और अन्य सदस्य मौजूद रहे. सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद ने शांति समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की. नमाज के बाद सभी नमाजी थाना प्रभारी और शांति समिति के सदस्यों के साथ भाईचारे की भावनाओं के साथ ईद की खुशियों को साझा करते रहे. अंत में कुमहार पड़ा मस्जिद के मोहम्मद आजाद, मोहम्मद ताहिर, बाबू भाई, अयाज हैदर उर्फ बिट्टू, बबला भाई, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद फैज़, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद और शांति समिति के सदस्य सभी ने समाज के लिए अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version