फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी इतनी बढ़ गई है कि उम्मीदवारों में जुबानी वार शुरु हो गए हैं. शुक्रवार को विपक्षी खेमे उम्मीदवार अवतार सिंह और उनके समर्थकों की ओर से *फतेह लाइव* को की गई बयानबाजी के बाद पक्ष के मजबूत उम्मीदवार जत्थेदार दलजीत सिंह ने भी *फतेह लाइव* को सनसनी खेज बयान देकर प्रतिद्वन्दवियों की नींद उड़ा दी है. दलजीत सिंह ने कहा कि संगत का समर्थन और उनकी जीत को भांपकर विरोधी सठिया गए हैं. वह यह भी भूल गए हैं कि प्रधान महेंद्र सिंह का कार्यकाल कितना रहा. इसलिए उल जुलूल बयानबाजी करके अपनी बुराइयों पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं. दलजीत सिंह ने कहा कि पिछले 70 सालों में गुरु घर में जो विकास नहीं हुआ वह महेंद्र सिंह के कार्यकाल में हुआ है. विकास कार्य में गुरु घर का कितना पैसा लगा और कितनी बाहर से सेवा आई उसका पूरा हिसाब किताब प्रधान महेंद्र सिंह के पास है.

वह संगत को समय समय पर हिसाब सार्वजनिक भी करते रहे हैं. चुनाव में संगत जो फैसला लेगी, उसके बाद संगत को सारा हिसाब दे दिया जायेगा. अगर, अवतार सिंह चुनाव जीतते हैं तो उन्हें भी हिसाब दिया जायेगा. सारा ऑडिट कराया हुआ हिसाब है. विरोधी संगत को गुमराह इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें मालूम हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं. दलजीत सिंह ने अपने सामने वाले उम्मीदवार से पूछा है कि वह बता दें कि उनके घर में कौन गुरसिख हैं. उनके कार्यकाल में जो भी घपले हुए हैं वह भी संगत के बीच लाये जायेंगे. दलजीत सिंह ने संगत से अपील की है कि वह विरोधियों की झूठी बातों में ना आएं, अपना मत का प्रयोग शेर छाप पर दें और गुरु घर के विकास और संगत के मान सम्मान के लिए मुझे विजयी बनायें. हम सबको लेकर एक नया इतिहास लिखेंगे, जिससे गुरुद्वारा का नाम बढ़ेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version