फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने अनुमंडल के एसीडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की. एसएसपी ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के आने जाने का मार्ग ठीक है या नहीं, इसकी जानकारी अद्यतन करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने तक इन क्षेत्रों में लगातार गश्ती की जाएगी एवं पुलिस बल तैनात तैनात किया जाएगा.

उन्होंने इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष जानकारी देते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए .चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहनों की जांच

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बैठक के बाद बताया कि विधानसभा चुनाव में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रहा है.

घाटशिला प्रखंड के केसरपुर एवं बरसोल क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहनों की जांच की जा रही है. पिछले दिनों डीआईजी एवं कमिश्नर के साथ ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version