जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू की मां एवं पंत के महान रागी गुरदयाल सिंह की धर्मपत्नी बीबी बचन कौर को शनिवार को साकची गुरुद्वारा में सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयू राय, कारपोरेट जगत के विजय सिंह राणा, प्रभात कुमार, ट्रांसपोर्टर उदय शर्मा, डीएसपी भोला प्रसाद, पूर्व डीएसपी आरएन शर्मा, पूर्व डीएसपी वीरेंद्र यादव, दैनिक इस्पात मेल, दैनिक चमकता आईना के प्रकाशक ब्रज भूषण सिंह, संपादक जय प्रकाश राय, उप-संपादक संजीव भारद्वाज, टाटा मोटर्स यूनियनअध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, टिनप्लेट यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहेल, टीएसपीडीएल यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट दिनेश कुमार, हिंदुस्तान टाइम्स चंडीगढ़ की रिपोर्टर अमृत कौर नामधारी, राघवेंद्र कुमार सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, अमरजीत सिंह राजा, सुबोध श्रीवास्तव, विभिन्न न्यूज़ पोर्टल के संपादक, कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के नेता कार्यकर्ता शुमार थे.
सीतारामडेरा हिस्ट्री आवास में अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा एवं अंतिम अरदास हुई. यहां विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी एवं विभिन्न धार्मिक पुस्तकों एवं दार्शनिकों को उद्धृत करते हुए कहा कि जहां से हमें यह जीवन ज्योति प्राप्त होती है. वहीं विलीन हो जाती है और इसके लिए किसी प्रकार का शोक नहीं करना है. जीवन में सदकर्म करने हैं, भलाई करना है, उपकार करना है और वही साथ जाता है और पारलौकिक दुनिया में इसका हिसाब भी होता है.
विधायक सरयू राय ने भी कई प्रसंगों को रखते हुए इसे विधि का विधान बताया और इस सत्य और आश्चर्य को स्वीकार करने का बल देने की परमेश्वर से प्रार्थना की. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, उप संपादक संजीव भारद्वाज, भाजपा जिला मंत्री एवं रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव परमजीत सिंह काले, सरदार सुरजीत सिंह छित्ते, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन बीबी कमलजीत कौर ने अपने विचारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर विभिन्न गुरुद्वारा समितियों के प्रधान महासचिव एवं अन्य गणमान्य लोगों ने गुरु घर में हाजिरी भरी एवं अंतिम अरदास में शामिल हुए.