फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अंचल अधिकारी निकिता बाला ने सभी उपस्थित सदस्यों से अपील की कि होली का पर्व प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाए. उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता जताई और तेज बाइक राइडिंग करने वालों पर पुलिस की मुस्तैदी की बात कही. पुलिस प्रशासन ने भी इस मौके पर हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा निभाएगी सशक्त विपक्ष की भूमिका
शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील
इस दौरान सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि नशे में डूबे हुए और शांति भंग करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने सभी से एक दूसरे को गले लगाकर होली मनाने की अपील की और प्रशासन के हर संभव सहयोग की बात कही. इस बैठक में क्षेत्र के मुखिया, ग्राम प्रधान और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.