फतेह लाइव रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंतागण और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, जाहेरस्थान घेराबंदी, छात्रावास निर्माण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की बैठक आयोजित
परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने विद्यालयों और अवासीय छात्रावासों की संरचनाओं के जीर्णोद्धार पर जोर देते हुए अभियंताओं और प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को इन स्थलों का निरीक्षण करने और बुनियादी सुविधाओं के लिए प्राकलन प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों की दूसरी किस्त जारी करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से सत्यापन कराने का भी आदेश दिया. इसके अलावा, साईकल वितरण योजना के तहत फिटेड साईकल वितरण करने और साईकल फिटिंग के लिए मेकेनिक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए. लाभुक समितियों के गठन में तेजी लाने और एकरनामा कराते हुए योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया.