फ़तेह लाइव,डेस्क  

गर्मी के इस झुलसते मौसम में अगर आप शरीर को ठंडक, ताजगी और ताकत देना चाहते हैं, तो अंजीर का शरबत आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, अंजीर का शरबत न सिर्फ पेट को ठंडक देता है, बल्कि यह शरीर की ऊर्जा को भी तुरंत बढ़ाता है और हड्डियों को मज़बूत करता है।

कैसे काम करता है अंजीर का शरबत?

अंजीर में भरपूर मात्रा में

  • फाइबर

  • आयरन

  • कैल्शियम

  • पोटैशियम

  • और विटामिन B6 पाया जाता है।

जब इसका सेवन ठंडे शरबत के रूप में किया जाता है, तो यह पाचन क्रिया को सुधारता है और पेट में ठंडक का एहसास देता है — जैसे बर्फ ने अंदर से ठंडक पहुंचाई हो।

तुरंत देता है एनर्जी

थकान, कमजोरी या गर्मी के कारण चक्कर आने जैसी स्थिति में अंजीर का शरबत तुरंत राहत देता है। इसमें नैचुरल शुगर होती है जो बिना किसी नुकसान के शरीर को एनर्जी देती है।

हड्डियों के लिए वरदान

अंजीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और गठिया जैसी समस्याओं से बचाते हैं। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह बेहद लाभकारी है।

कैसे बनाएं अंजीर का शरबत?

  • 3-4 सूखे अंजीर को रातभर पानी में भिगो दें

  • सुबह इसे मिक्सर में थोड़ा सा ठंडा पानी और शहद या मिश्री के साथ पीस लें

  • स्वादानुसार नींबू भी मिलाया जा सकता है

  • ठंडा-ठंडा परोसें और तुरंत लाभ लें

सावधानी:
डायबिटिक मरीज इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लें, क्योंकि इसमें नैचुरल शुगर होती है। गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स और बाजारू जूस की बजाय घर पर बना अंजीर का शरबत पीजिए — ठंडक, ताकत और ताजगी, तीनों का मिलेगा शानदार कॉम्बिनेशन।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version