पार्किंग कर्मचारियों ने दौड़ाकर एक कार में की तोड़-फोड़, थाने से लेकर डीआईजी तक होती रही शिकायत व निवेदन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र में खुलेआम दलाली के लिए चर्चित टाटानगर स्टेशन चौक के कल्लू चाय वाले का कारनामा अब खुलकर सामने आ गया है. ट्वीटर पर ऐतेशाम आलम ने धतकीडीह के एक टूर एंड ट्रेवल्स की गाड़ी के ड्राइवर अहमद रजा को 40 हजार रुपए के लिए सुबह से रात तक हाजत और एक कार को टाटानगर स्टेशन के पार्किंग में रखकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत डीआईजी से की है.
इस संदर्भ में ऐहतेशाम आलम और तौहिद अहमद ने फतेह लाईव को बताया है कि शनिवार को ड्राइवर अहमद रजा ने सुबह 6.57 बजे फोन पर बताया कि कुछ लोग उसे घेरकर मार रहे हैं. इसके बाद जब गाड़ी मालिक तौहिद ने अपने ड्राइवर को दोबारा फोन किया, तो उसके मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया. जीपीएस लोकेशन से गाड़ी मालिक तौहिद अहमद ने गाड़ी संख्या JHO5 CL 4663 स्विफ्ट डिजायर का पता लगाया कि गाड़ी रेलवे स्टेशन के पार्किंग में है.
वहां पहुंचने पर पता चला कि एक्जिट गेट में पार्किंग वाले स्टाफ द्वारा कार को खड़ी रखकर कल्लू चाय वाले को चाभी दे दी गई है. पूछताछ में पार्किंग वाले स्टाफ ने बताया कि आपके ड्राइवर से झगडे़ के बाद उसे बागबेड़ा थाना ले जाया गया है.
थाना में मालिक से मुंशी ने की बदसलूकी
इस जानकारी के बाद सुबह 9.00 बजे तक तौहिद अहमद अपने ड्राइवर अहमद रजा से मिलने थाना पहुंचे तो देखा कि उसे हाजत में बंद रखा गया है. रजा से बात करने की कोशिश करते ही थाना के मुंशी द्वारा तौहिद को बेइज्जत कर हाजत के पास से भगा दिया गया. इतना ही नहीं हाजत में बंद ड्राइवर को दिन भर भूखा रखा गया और उसका चप्पल तक उठाकर फेंक दिया गया. ड्राईवर अहमद रजा का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया और उससे दुर्व्यवहार भी किया गया.
थाना में ड्राइवर की चप्पल फेंकी गई, भूखे रखा
जब ड्राइवर को न खाना दिया और न थाना से ही छोड़ा गया तब दोपहर 1.30 बजे तक इस मामले की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को उनके ऑफिस पहुंच कर तौहीद ने दी.इसके बाद इस बात की जानकारी जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के सोशल मीडिया एडवाइजर सरबजोत भाटिया को भी व्हाट्सएप पर दी गई फिर भी उसे थाने से नहीं छोड़ा गया.
कल्लू ने दिया अपना मोबाइल नंबर
तंग आकर गाड़ी मालिक तौहिद ने शाम में 7.00 बजे फिर से थाना में अपने ड्राइवर के बड़े भाई, ऐतेशाम आलम और अन्य के साथ पहुंचकर मुंशी से लेकर अन्य अधिकारी से काफी मान-मनौव्वल किया.
इसी बीच कल्लू चाय वाले ने सबको मजबूर देखते हुए मौके का फायदा उठाकर 15 से 40,000 रूपए की तक में मामले को मैनेज करने की बात करते हुए अपना मोबाइल नंबर 6200073294 भी दे दिया.
इस पूरे मामले की जानकारी जब तौहिद के दोस्त समाजसेवी और पत्रकार प्रीतम सिंह भाटिया को हुई तो उन्होंने थाना प्रभारी और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी को उनके सरकारी फोन पर कॉल किया जिस पर फोन नहीं उठाया गया.तब उन्होंने सिटी एसपी और कोल्हान डीआईजी को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजते हुए संक्षिप्त जानकारी दी.फिर भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होने तौहीद अहमद को सिटी एसपी का सरकारी फोन नंबर देकर मौखिक शिकायत करने का सुझाव दिया.
सिटी एसपी और डीआईजी तक पहुंचा मामला
तौहिद अहमद ने थक हार कर संध्या 8.06 बजे सिटी एसपी को फोन पर शिकायत भी कर दी. उसके बाद तौहिद के साथी ऐतेशाम आलम ने भी रात 9.37 बजे डीआईजी को इस मामले पर ट्वीट कर शिकायत करते हुए कल्लू दलाल द्वारा थाने में ही 40000/-मांगने की जानकारी दी.
इस पूरे प्रकरण में बागबेड़ा थाना के दलाल के रूप में चर्चित कल्लू चाय वाले की भूमिका संदेहास्पद है और सबसे बड़ी बात है कि थाने में ही खुलेआम पैसों की मांग भी हुई है. यह कोई पहला मामला नहीं है. जब कल्लू चर्चा में आया है. इससे पहले भी उसके नाम की तूती बोलती रही है.
पार्किंग कर्मचारियों और ऑटो चालकों ने एक कार में खुलेआम तोड़-फोड़ की, परसुडीह की महिला घायल हुई
इस पूरे प्रकरण में पार्किंग कर्मचारियों से गाड़ी पार्किंग को लेकर ड्राइवर अहमद रजा का विवाद की होने की बात सामने आ रही है.अहमद रजा ने बताया कि उसको पार्किंग के कर्मचारियों ने वीआईपी लेन में गाड़ी घुसाने पर गाली-गलौज की जब मामला बढ़ा और कर्मचारियों ने कार को घेरा तो अहमद अपनी गाड़ी लेकर जाने लगा.भागने के क्रम में उसकी कार पर हमला कर दिया गया और फिर अहमद बचने के लिए करनडीह की तरफ गाड़ी भगा दिया.
उसका पीछा करते हुए पार्किंग कर्मचारियों और ऑटो सवार लोगों ने मिलते-जुलते रंग की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या-JH O5 BQ 3312 में तोड़-फोड़ कर दिया जिससे कार सवार लोगों में एक इंजीनियरिंग की छात्रा को सिर पर चोट आई और कार का शीशा भी तोड़ दिया गया.इस घटना में परसुडीह की जिस छात्रा को सिर पर चोट आई है उसने थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है.
जब पार्किंग कर्मचारियों ने देखा कि गाड़ी में वो लोग नहीं हैं जिन्हें पिटना है तब वे लोग आगे बढ़ गये और अहमद को करनडीह चौक के आस-पास पकड़ कर गुंडागर्दी करते हुए गाड़ी में सवार यात्रियों को उतार दिया. उन गुंडागर्दी करने वाले युवकों ने अहमद को बंधक बनाकर ऑटो में बैठाकर पार्किंग तक ले आए जहां थाना द्वारा अहमद को ले जाकर हाजत में रात तक बंद रखा गया.दिनभर थाना से लेकर सिटी एसपी और डीआईजी तक शिकायत के बाद रात 10.00 बजे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर अहमद के बड़े भाई को सौंप दिया गया और लिखाया गया कि पूछताछ के लिए बुलाने पर दोबारा हाजिर होंगे और हमारे साथ थाना में दुर्व्यवहार नहीं हुआ है.
ड्राइवर को देर रात छोड़ा लेकिन गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी है
देर रात ड्राइवर अहमद रजा को छोड़ने के बाद भी कार को पार्किंग कर्मचारियों ने अपने कब्जे में रख लिया. इतने शिकायत के बाद भी पुलिस की हिमाकत कहें या कल्लू और पार्किंग वालों की सेटिंग कि स्विफ्ट कार को पार्किंग से देर रात लेने पहुंचे तौहिद अहमद को टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग से गाड़ी नहीं ले जाने दी गई.इसके लिए वहां मौजूद टाईगर मोबाईल के जवान और पार्किंग कर्मचारियों ने फिर से दबंगई की.इसकी शिकायत तौहिद ने सिटी एसपी को रात 11.32 बजे उनके मोबाइल पर की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और थक हार कर तौहीद गाड़ी पार्किंग में छोड़कर घर लौट आए.
पार्किंग ठेकेदार ने क्या कहा
मामले में टाटानगर स्टेशन पार्किंग के ठेकेदार राजेश सिंह से उनका पक्ष लिया गया. उन्होंने कहा कि ड्राप गेट में उनके कर्मचारी के पैर पर कार चढ़ा दी गई. उसके बाद कार वाले ने टेम्पो वाले को भागने के क्रम में धक्का मार दिया. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक कॉमर्शियाल वाहन का ड्राप गेट में चार्ज लगना है. ये हर बार भागने की कोशिश करते हैं. इसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है. उसके बाद ऑटो वालों से कार वाले का झगड़ा हुआ. मेरा कर्मचारी बीच में कहीं नहीं है.