फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर को -ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में विदाई समारोह रखा गया, जिसमें सत्र 19- 22 के विद्यार्थियों को दी गई विदाई, विदाई समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र कुमार कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर कमल शुक्ला डॉक्टर अंजु एवं अन्य शिक्षक गण और स्टाफ मौजूद थे.
प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे लोग समाज में एक अच्छे अधिवक्ता बनकर कॉलेज का नाम रोशन करें, अन्य शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी, कॉलेज के विद्यार्थी अमर कुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों का आभार जताया और कहा कि आप सबके ज्ञान के बदौलत हम लोग समाज में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे.
विदाई समारोह में विद्यार्थियों की तरफ से जयशंकर, अंकित, सुजाता, सरिता, विजय, सोनू, नौरीन गुलाबशाह एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।