फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को किसान जनता पार्टी ने झंडा मैदान से आक्रोश मार्च निकालकर तिसरी सीओ के खिलाफ आवाज उठाई और एसपी को ज्ञापन सौंपा. इस मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और यह जुलूस टावर चौक, कालीबाड़ी, बस स्टैंड होते हुए पुलिस अधीक्षक के आवास तक पहुंचा. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर नारे लिखे थे जैसे “अवधेश सिंह को रिहा करो”, “निर्दोष किसानों को रिहा करो”, “सीओ को बर्खास्त करो”, और “किसानों पर अत्याचार बंद करो”. किसान जनता पार्टी ने इस प्रदर्शन के माध्यम से तिसरी प्रखंड में किसानों के खिलाफ हो रहे अन्याय और पुलिस उत्पीड़न का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डुमरी में खुलेआम चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार, सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 को झूठा और राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की. ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 10 अप्रैल से पार्टी के कार्यकर्ता तिसरी अंचल कार्यालय में प्रमाणित प्रति की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे, लेकिन सीओ ने साजिश के तहत असामाजिक तत्वों से हमला करवाया और उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अब तिसरी क्षेत्र में किसानों के घरों पर दबिश दे रही है और महिलाओं तथा बच्चों को डराकर उत्पीड़न कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में भू राजस्व एवं भूमि संरक्षण पर बैठक, 30 दिनों में नामांतरण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
किसान जनता पार्टी ने अपनी तीन प्रमुख मांगों को दोहराते हुए कहा कि तिसरी थाना कांड संख्या 32/2025 को तत्काल रद्द किया जाए, सीओ की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कर उसे बर्खास्त किया जाए, और पुलिस उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाई जाए. इसके साथ ही निर्दोष ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. पार्टी ने 7 मई से अम्बेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरने की घोषणा की है. इस आंदोलन में चतर्धारी सिंह, रघु मुर्मू, तालो भेंब्रोम, मनोज टुरी, ललिया देवी, बड़ी किस्कू, जोशिल मुर्मू, मुकेश राय, सुमरी मुर्मू, सीता देवी, बदरी राय, सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए.