उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने MDA कार्यक्रम का किया शुभारंभ

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

MDA कार्यक्रम के तहत आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का गिरिडीह उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल से शुभारंभ किया. मौके पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला भीबीडी पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

इस मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिला के अन्तर्गत सभी प्रखण्डों (बगोदर जमुआ, पीरटॉड एवं देवरी को छोड़कर) में एम०डी०ए० कार्यक्रम आज से 25 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत लक्षित जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा. एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है. दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है. गिरिडीह जिला के कुल 17,96,517 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. आज सभी आगंनबाडी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर DEC एवं Albendazole की एकल खुराक खिलाई जाएगी. शेष बचे हुए व्यक्तियों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशिक्षित दवा प्रशासकों (सहिया, सेविका एवं भोलेन्टेयर वर्कर) के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी. जिले में कुल 1755 बूथ चिन्हित किये गए है जिसमें कुल 3510 दवा प्रशासक दवा सेवन करवाने हेतु कार्य करेंगे. प्रखण्ड स्तर पर 342 एवं जिला स्तर से पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कार्य किया जायेगा. अनुषांगी प्रभाव (Side effect) से निपटने के लिए जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर आर०आर०टी० टीम का गठन किया गया है. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी आमजनों से अपील किया कि दवा प्रशासक की उपस्थिति में फाइलेरिया की दवा का अवश्य सेवन करें. दवा पुर्णतः सुरक्षित है एवं दवा सेवन करते हुए अपने ग्रामों एवं प्रखण्ड को फालेरिया मुक्त बनायें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version