फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित सामान के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी के मामले में कोवाली पुलिस ने कुल 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन पर एफआईआर जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है उसमें दो वाहनों के अलावा एक नाबालिग शामिल है. अन्य 9 आरोपियों में गब्बर, स्माईल, यासीन उर्फ खुदरत, लल्लू, मोकादार, शमशेर अली, अहमद अली और शेख इमरान उर्फ कड़ा शामिल हैं. सभी आरोपी कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ईलाके के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : कोवाली में पति की ह*त्या के 4 दिनों बाद भी घायल पत्नी को नहीं आया होश

पालीडीह से पकड़े गए थे दो वाहन
घटना 24 अगस्त की शाम 5.15 बजे से 5.25 बजे के बीच की है. घटना के दिन शाम को पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा था. पकड़ा गया नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रतिबंधित सामान को वह हल्दीपोखर से ओडिशा की तरफ लेकर जा रहा था. उसने ही तस्करी में शामिल अन्य लोगों का नाम बताया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version