- बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित भर्ती कैम्प में 43 अभ्यार्थियों का चयन, ऑफर लेटर प्रदान किए गए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2025-28 के पहले ‘भर्ती कैम्प’ का आयोजन जिला नियोजनालय के परिसर में किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भर्ती कैम्प में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. कुल 04 प्रतिष्ठान/संस्थाओं ने इस भर्ती कैम्प में भाग लिया, जिनमें G.SA Foundation (Giridih), Mother-son Automotive Technology Pvt Ltd (Ahmedabad), बालमुकुंद स्पॉन्ज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड, Chaitnaya India Fin Credit Pvt Ltd (Giridih), और Kalyan Jewelers India Ltd. (Giridih) शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
इस भर्ती कैम्प के दौरान कुल 43 अभ्यार्थियों का चयन किया गया. इनमें से 15 अभ्यार्थियों को Mother-son Automotive Technology Pvt Ltd. Ahmedabad के लिए चयनित किया गया और ऑफर लेटर प्रदान किया गया. अन्य तीन संस्थाओं द्वारा 28 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनका चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के बाद किया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के भर्ती कैम्प भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. इस आयोजन में जिला नियोजनालय, गिरिडीह के अन्य कर्मचारियों भी मौजूद थे.