- कबीर ज्ञान मंदिर गिरिडीह में योग शिविर का हुआ सफल समापन, दर्जनों लोगों ने किया योगाभ्यास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पतंजलि परिवार और युवा भारत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन विधिवत रूप से कबीर ज्ञान मंदिर में किया गया. यह शिविर 22 अप्रैल से शुरू हुआ था और शनिवार को सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास के साथ इसका समापन हुआ. इस दौरान स्वामी रामदेव बाबा के प्रतिरूप हरिद्वार से आए स्वामी विश्व देव जी और स्वामी कौशल देव जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की समापन प्रक्रिया को विधिवत रूप से संपन्न किया. शिविर में पतंजलि परिवार गिरिडीह के मुख्य संरक्षक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, देवेंद्र सिंह और कबीर ज्ञान मंदिर की साध्वी गीता दीदी भी उपस्थित रहे. शिविर के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक, हरिद्वार से आए दोनों स्वामी जी ने योगाभ्यास कराकर लोगों को प्राकृतिक उपचार और भारतीय शिक्षा बोर्ड के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका के खैरपाल गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि
योगाभ्यास और प्राचीन भारतीय उपचार की शिक्षा
इस पांच दिन चले शिविर में, हरिद्वार से आए दोनों स्वामी जी ने योग के विभिन्न आसनों जैसे सूर्य नमस्कार, मकरासन, भुजंगासन, पदवृत्त आसन, अनुष्ठान आसन, मच्छासन और प्राणायाम की विभिन्न विधियों की शिक्षा दी. इसके साथ ही, शिविर में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, मिट्टी का लेप, जल नीति, एनिमा, और अन्य प्राकृतिक उपचारों के बारे में भी लोगों को बताया गया. योगाभ्यास के दौरान आठ प्रकार के प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, युद्ध प्राणायाम आदि की जानकारी दी गई. इसके साथ ही, लोगों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को समझाया गया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पहलगाम आतंकी हमले का धनबाद कनेक्शन, वासेपुर से कई लोग हिरासत में
शिविर में उपस्थित लोगों के अनुभव
शिविर के अंतिम दिन कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. प्रभाकर कुशवाहा ने बताया कि उन्हें हाइड्रोसील की समस्या थी, जो योग करने से ठीक हो गई. ममता कांधवे ने कहा कि उन्हें गैस की समस्या थी, जो अब योग करने से पूरी तरह ठीक हो गई है. माया घोष ने कहा कि उन्हें पैर में बहुत दर्द था, लेकिन योग के बाद अब उन्हें काफी आराम मिला है. काकू ने भी अपनी बात साझा की और बताया कि हरिद्वार में उन्होंने जो प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियां सीखी, उनका उन्हें बहुत लाभ हुआ. शिविर के अंत में पतंजलि के मुख्य संरक्षक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सभी से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Potka : पालिडीह में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
बैठक और संगठन के पुनर्गठन पर चर्चा
शिविर के समापन के बाद पतंजलि परिवार गिरिडीह की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने की. इस बैठक में भारत स्वाभिमान झारखंड राज्य के प्रभारी राम जीवन पांडे जी ने भी भाग लिया. बैठक में पांच संगठनों का पुनर्गठन किया गया और कई नए सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया. देवेंद्र सिंह को संगठन मंत्री बनाया गया. इसके अलावा, आगामी 12 मई से 18 मई 2025 तक रांची में आयोजित होने वाले आवासीय योग शिविर में भाग लेने के लिए सूची तैयार की गई और राज्य कार्यालय को भेजने की योजना बनाई गई. इस दौरान राज्य कार्यालय से संबंधित तैयारियां और कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई.