फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को नए परिसदन भवन में उसरी बचाओ अभियान कोर कमिटी की एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर विनय सिंह तथा संचालन डॉ समीर राज चौधरी ने की. इस बैठक में तय हुआ कि आगामी माह में 17 से 19 जनवरी को उसरी नदी के तट पर उसरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में उसरी बचाओ कोर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे. कोर कमिटी ने सर्वसम्मति से उसरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया जिसमें कई उपसमिति बनाई गई और कोर कमिटी के सदस्यों को इसका दायित्व दिया गया. कोष संग्रह समिति का दायित्व डॉ. समीर राज चौधरी, इंजीनियर विनय सिंह, बबलू शानू एवं आलोक रंजन, विकास सिन्हा को दिया गया. वहीं प्रचार प्रसार का दायित्व सूरज नयन, धरणीधर प्रसाद, रितेश शराक, वासुदेव राम, अशोक राम, बबलू सिन्हा, मो. आसिफ को दिया गया. जबकि कार्यक्रम संचालन समिति का दायित्व राजेश सिन्हा, निशांत भास्कर, कृष्णमुरारी शर्मा, प्रभाकर पिंटू, सूरज नयन, पुष्पा सिन्हा कुसुम सिन्हा, तनुजा सहाय, सिमा एवं संगीता सिन्हा, मणिका सिन्हा, विकास सिन्हा, अनुज कुमार, विनय बक्सी को दिया गया.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप
व्यवस्था एवं प्रबन्धन का दायित्व आलोक मिश्रा, संजय सिंह, संजीव नाथ, अरविंद अग्रवाल, मजहर अंसारी, नौशाद आलम, एकरार अंसारी, दीपक श्रीवास्तव, मंटू सिन्हा, चुन्नू, कृष्णा प्रसाद, अभय सिन्हा, रंजय बरदियार, संजू खान को दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का गठन अगली बैठक में इसी सप्ताह कर लिया जाएगा, जिसका नेतृत्व सतीश कुंदन करेंगे जबकि मणिका सिन्हा, प्रीति भास्कर महेश अमन सहयोगी में रहेंगे. इस अवसर पर राजेश सिन्हा ने कहा कि उसरी महोत्व का आयोजन गिरीडीह में पहली बार होने का रहा है जिसमें गिरीडीह के सभी आम से खास लोग, सभी संस्थान, राजनीतिक दल, उद्योगपति, सरकारी महकमा के लोग, कलाकार, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जाति संगठन, धार्मिक संगठन, शिक्षण संस्थान, महिलाओं और युवा, प्लेयर आदि शामिल होंगे. इसके लिए सभी से संपर्क किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : भूमिज समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन
इस मौके पर तमाम गिरिडीह वासियों से निवेदन किया गया कि शास्त्री नगर अमित बरदियार छठ घाट में कई कार्यकर्म, मेला और कई आयोजन होना तय है, जिसमें पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकते है. यहां कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे. शहर और गिरिडीह के कई जनप्रतिनिधियों को मिला कर और कई संगठन बनाए जाएंगे. महिलाओं का अलग संगठन बनाया जायेगा. इस मौके पर विनय सिंह ने कहा कि उसरी महोत्व से गिरीडीह में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उसरी नदी को बचाने की हमारी दस वर्ष पुरानी मुहिम में मिल का पत्थर साबित होगा. इस बैठक में आलोक मिश्रा, सूरज नयन, समीर राज चौधरी, राजेश सिन्हा, इ. विनय सिंह, वासुदेव राम, दीपक श्रीवास्तव, निशांत भास्कर, इकराम अंसारी, मजहर अंसारी नौशाद आलम, बबलू शानू आदि सहित कई सदस्य उपस्थित थे.