पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भी की सरकार की अलोचना
फतेह लाइव रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के घाटशिला प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और बहरागोड़ा विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश आनंद गोस्वामी की नामांकन सभा गुरुवार को माझी परगना महाल मैदान पावड़ा में आयोजित की गई. यहां खचाखच भरे इस मैदान में आयोजित नामांकन सभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, बहरागोड़ा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला विधानसभा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के साथ-साथ सांसद विद्युत वरण महतो की मौजूदगी में एक साथ जनता का अभिवादन स्वीकार किया गया.
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कांग्रेस पार्टी की जमकर खींचाई की. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्री काल में उन्होंने शिक्षक बहाली से लेकर कई महत्वपूर्ण कार्य किये, लेकिन बाद की सरकारों ने उनके सभी कार्यों को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने अपने अभिभाषण में केवल कांग्रेस को कोसा.
कहीं भी झारखंड मुक्ति मोर्चा का नाम नहीं लिया. हां कांग्रेस की सहयोगी दलों की जमकर खिचाई की. उन्होंने कहा की झारखंड का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है.
इस मौके पर घाटशिला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में 70 साल राज किया, लेकिन आदिवासी और मूल वासियो के बारे में नहीं सोचा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों और मूल वासियो के बारे में सोचती है, इसलिए उन्होंने जनता से आग्रह किया की घाटशिला और बहरागोड़ा के अलावा पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर भेजें.
उन्होंने स्वयं पर विश्वास करने के लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के प्रति आभार भी प्रकट किया. इस मौके पर भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू ने संथाली भाषा में अपना संबोधन प्रस्तुत किया. इसके अलावा जिला परिषद देवयानी मुर्मू पूर्व जिला पार्षद सुखलाल हेंब्रम ने भी अपने विचार रखे.
इस मौके पर मंच का संचालन मनोज प्रताप सिंह ने किया. जिला पार्षद सुभाष सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू,
पद्मश्री यमुना टुडू के साथ-साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.