फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भालुबासा मुखी समाज जमशेदपुर चुनाव 2023 के मुखिया पद पर दोबारा निर्वाचित हुए पोरेश कुमार मुखी एवं महामंत्री के पद पर विजयी हुए मुजीम मुखी से भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुलाकात की। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने मुखिया पोरेश मुखी एवं महामंत्री मुजीम मुखी को अंगवस्त्र भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि युवा एवं कर्मठ पोरेश मुखी के मुखिया चुने जाने से भालूबासा मुखी समाज का विकास होगा और समाज और आगे बढ़ेगा। इस दौरान भालूबासा जम्बो अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।