फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर द्वारा सोमवार को डोबो सतनाला डैम, जमशेदपुर में आयोजित स्थापना दिवस एवं पिकनिक सह मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस मिलन समारोह में संस्था के लगभग 130 सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे.
इस आयोजन में झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के बोकारो जिला और रांची जिला के अधिकारी गण भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष अशोक केसरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के उपाध्यक्ष परमजीत कुमार, सचिव रुपेश कुमार, संयुक्त सचिव सरदार दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार, सह कोषाध्यक्ष शिवशंकर गोराई, और कार्यकारी सदस्य हरी नारायण प्रसाद विनय कुमार, राजेश प्रसाद, रवि कुशवाहा, सरदार रणजीत सिंह गबरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार, विमलेश सिंह, मुकेश प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, और टी. सुभाष ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर का यह स्थापना दिवस एवं पिकनिक सह मिलन समारोह सभी फोटोग्राफरों की एकजुटता और सहयोग की वजह से सफल रहा. इसके लिए संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल परिवारों और बच्चों के लिए खेल-कूद और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनकी उपस्थिति और सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा. साथ ही भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग और एकजुटता की उम्मीद सभी से की गई.