• गोलमुरी थाना पुलिस ने नामदा बस्ती से की छापेमारी, सभी अपराधियों का है आपराधिक इतिहास
  • गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में बीर सिंह उर्फ पंडित, राजा यादव, रवि कुमार राव (तीनों नामदा बस्ती निवासी) और उलीडीह का विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चापड़ और तीन मोबाइल बरामद किए हैं. इस संबंध में शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : केनरा बैंक ने बीआईटी सिंदरी में चलाया पौधारोपण अभियान

नामदा बस्ती से छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी के आधार पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई और चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version