फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में फ्यूचरस्फेयर साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा साइंस के विभिन्न मॉडल, रोबोटिक्स एंड ए आई के मॉडल के साथ साथ इंग्लिश हिंदी लिटरेचर, हिस्ट्री सिविव्स के भी मॉडल प्रदर्शित किए गए. इसके साथ ही देश में निर्मित डिफेंस सिस्टम को भी प्रदर्शित किया गया.  इस एग्जिबीशन के आकर्षण का केंद्र रोबोटिक्स और एआई निर्देशित वी आई एस रोबोटिक आर्म तथा सोलर सिस्टम का होलोग्राम था, जो अपने आप में अनोखा था.

मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी अमृतरूपानन्द सचिव, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसायटी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रो शरद सरीन, एक्सएलआरआई, स्वामी महाभावानंद, स्वामी इष्टध्यानानंद तथा एसपी सिंह उपस्थित रहे. इनके अलावा भी दीपक श्रीवास्तव, कमलेश तिवारी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट से समीर घोष, पटना विमेंस कॉलेज एल्यूमनाई एसोसिएशन से विद्या तिवारी, आशा सिन्हा, मंजू सिंह तथा शिल्पी सिन्हा थीं.

अल कबीर पॉलिटेक्निक के कई पदाधिकारी तथा स्टूडेंट्स, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी, एस एस एकेडमी की प्रिंसिपल लता मानकर, सचिव प्रिंस सिंह उपस्थित थे. सभी ने इस एग्जिबीशन की अत्यंत सराहना की. स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस एग्जिबीशन के बारे में अवगत कराया.

एडमिन सौम्य दीप ने कहा कि इस एग्जिबीशन का उद्देश्य है कि युवाओं में साइंस के प्रति रुचि जागृत करने के प्रयास के साथ साथ हम साइंस को दिन प्रतिदिन के क्रियाकलापों से जोड़ने की जागरूकता ला सकें था. स्कूल कैबिनेट के बच्चे, पार्टिसिपेंट्स और सभी टीचर्स ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version