स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना गालूडीह में मौजूद रहे सांसद व अधिकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रदेश के जल संसाधन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा रविवार को स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अधीन गालूडीह ब्रांच के अपस्ट्रीम में स्वर्ण रेखा नदी एवं गारा नाला पर एफल्क्स बंद के निर्माण कार्य का शिलान्यास एस किया गया. इस निर्माण कार्य की लागत 77.35 करोड़ होगी, जिसके संवेदक शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन होंगे। वहीं दूसरी ओर इस एफ्लक्स बंद निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश के 8593.62 हेक्टर और गालूडीह दाई मुख्य नहर द्वारा 5076 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

साथ ही इसके निर्माण से सीआरपीएफ परिसर, बड़ा पहाड़, गोपालपुर, उल्दा डिग्री, और चंद्र रेखा गांव को डूबने से बचाया जा सकेगा. इसके अलावा मंत्री के हाथों गालुडीह नहर से मिश्रित एसएमएल 3 से एसएमएल 7 का उद्घाटन भी किया गया, जिसकी लागत 40 करोड रुपए बताई गई है.

साथ ही संवेदक को 2 वर्ष तक इसका मेंटेनेंस भी करना है. इसके माध्यम से कई गांव में खेतों तक पाइपलाइन के माध्यम से जल पहुंच जाएगा. मंत्री रामदास सोरेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेतों में मौजूद किसानों से सीधा संवाद किया गया. इसके बाद रामदास सोरेन ने हिंदी संथाली वह बंगला में किसानों से संवाद किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के विकास की केवल बात नहीं करती, बल्कि उसका वास्तविक विकास करती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने विभाग का मंत्री पद का शपथ लेने के साथी इससे संबंधित सचिव स्तर की बातचीत की और योजनाओं की सक्रियता पर जोर दिया. इसी का असर है कि आज खेतों में पानी पहुंचाने का इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जा रहा है.

उन्होंने सीधे तौर पर कहा की परियोजना के अधिकारी इस बात को तय कर लें कि वह सीधे खेतों तक पहुंचेंगे और किसी भी प्रकार के लापरवाही उन पर भारी पड़ेगी. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित हुए. इस मौके पर उन्होंने चांडिल डैम के सरप्लस पानी को लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से पटमदा बोड़म व अन्य गांवों को देने की बात कही. उन्होंने कहा की परियोजना के अधिकारियों को विस्थापितों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. इस मौके पर मुख्य अधीक्षक अभियंता विजय शंकर के साथ-साथ काफी संख्या में परियोजना के अधिकारी मुख्य अभियंता, कनीय अभियंता, संवेदक के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, काली पदो गोराई, लालमोहन सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version