फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. तबीयत खराब होने की शिकायत पर उसे घाघीडीह केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच एमजीएम अस्पताल लाया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार फहीम खान को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मेडिकल जांच और उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया.

पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके. बता दें कि फहीम खान लंबे समय से जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा काट रहा है. गैंगवार और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने के कारण वह पूर्व से ही पुलिस निगरानी में रहा है.

उसके अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में हलचल बढ़ गई और आम मरीज़ों व परिजनों को भी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है और जेल प्रशासन लगातार संपर्क में है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version