झारखंड उदय न्यूज़ व क्रिएशंस के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय दुर्गोत्सव सम्मान समारोह आयोजित


लगातार 10 वे वर्ष आयोजन एक सराहनीय प्रयास : गीता मुर्मू
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड उदय न्यूज़ व क्रिएशंस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की शाम लगातार दसवें वर्ष दुर्गोत्सव सम्मान 2024 विधानसभा स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व देवी दुर्गा की प्रतिमा के सामने पूजन कर की गई. इस मौके पर महिला समिति दुर्गा पूजा मंडप मऊभंडार में बतौर मुख्य अतिथि आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू उपस्थित थी.
इस मौके पर घाटशिला विधानसभा के 30 पूजा पंडालो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि वह 10 वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं. वर्ष 2022 में विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर इस समारोह को विधानसभा स्तरीय किया गया, हालांकि किन्हीं कारण से मंत्री इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए. उन्होंने सभी दुर्गा पूजा कमेटी का स्वागत किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार भी प्रकट किया. कहा कि वह कई बार इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं. इस मौके पर मुरली पैरामेडिकल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉक्टर नूतन रानी ने कहा कि वह खुद भी जमशेदपुर में महिला समिति की सदस्य रही हैं. दुर्गा पूजा कमेटी को सम्मानित करने का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने अपने संस्थान के बारे में संक्षेप में जानकारी दी
इस मौके पर मुरली पैरामेडिकल कॉलेज के पीके शर्मा भी उपस्थित थे.
इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू ने कहा कि वह पिछले कई सालों से महिला समिति दुर्गा पूजा से जुड़ी रही है. उन्होंने दुर्गोत्सव सम्मान समारोह के आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि घाटशिला विधानसभा में प्रतिवर्ष उल्लास पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाई जाती है, जो सराहनीय है. लगातार दसवें वर्ष आयोजन होना अपने आप में बड़ी बात है. इस मौके पर धालभूमगढ़ की पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती सामद, महिला समिति मऊभंडार की सचिव रूबी सिंह, शिव मंदिर कमेटी के सचिव नवल सिंह ने भी अपने विचार रखे.
इस मौके पर घाटशिला धालभूमगढ़, मुसाबनी, जादूगोड़ा, गालूडीह व दामपाडा की दुर्गा पूजा कमेटीयो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मऊभंडार महिला समिति की सदस्य रूपा हलदर ने बहुत ही बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा भानु मन्ना ने माउथ ऑर्गन बजाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया.
वहीं, प्रिंस राजा द्वारा बनाई गई मां दुर्गा की सामूहिक प्रतिमा को भी प्रदर्शित किया गया था. बाद में आयोजकों द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माला दे मुस्कान एंटरप्राइजेज के संस्थापक जितेंद्र श्रीवास्तव, महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्त, साधु चरण, पाल साधना, एसकेएम पब्लिक स्कूल के विवेकानंद उपाध्याय व विपिन सिंह, मुकुल महापात्र के साथ-साथ कोकपाड़ा के मुखिया के साथ-साथ विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.