फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लालडीह के भ्रातृ संघ दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा की संगठन मंत्री गीता मुर्मू ने नारियल फोड़कर बुधवार को किया. इस मौके पर उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली के लिए मां दुर्गा की आराधना की. बता दें कि इस दुर्गा पूजा पंडाल में कैलाश पर्वत का नजारा देखा जा सकता है.
इस दुर्गा पूजा कमेटी ने लालडीह रेलवे फाटक से पूरे दुर्गा पूजा पंडाल तक आकर्षक प्रकाश सज्जा भी की है. इस मौके पर दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष भोला झा, सचिव अमित राय, कोषाध्यक्ष गोपाल क्वेरी, क्वेरी राम पातर, किरण कुमार, भोला दास, राहुल कुमार, सोमा, पूर्णिमा राय,भारती, काकुली, अमृता के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.