:: घाटशिला उपचुनाव::
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया l विधानसभा क्षेत्र के किसी इलाके या बूथ के आसपास से शांति भंग करने की किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है l मतदान प्रक्रिया पूरा होने के उपरांत जमशेदपुर के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए थे l 297 मतदान केंद्रों के ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा हो गए हैँ, जबकि बूथ नंबर – 95, 96 एवं 97 ( झाटीझरना, बोमरो एवं एक अन्य बूथ ) का ईवीएम बुधवार को को -ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करवाए जायेंगे l ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है l
डीसी डॉ कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 262 बूथों से प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक 73.88 प्रतिशत वोट पोल हुए हैँ l समाचार लिखें जाने तक 38 बूथों के अंतिम आंकड़े नहीं मिल पाए थे चुनाव आयोग को l उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले कुछ घंटे में अंतिम आंकड़े मिल जायेंगे और मीडिया को अपडेट कर दिया जायेगा l
आज घाटशिला थाना में दो लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वोट डालने के पिक्चर डालने के कारण एफआईआर दर्ज किया गया तो धालभूमगढ़ थाना में एक केस दर्ज हुआ है l चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न चेक पोस्ट पर कुल 3 करोड़ 30 लाख रूपये जब्त किये गए हैँ l
डीसी ने कहा कि 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगा l सबसे पहले सर्विस वोटों की गिनती की जाएगी l मतगणना केंद्र स्थित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सिक्योरिटी है l बता दे कि पिछले विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट पर 75.83 प्रतिशत मतदान हुआ था l शेष 38 बूथों पर डाले गए वोटों की फाइनल सूची आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा वोट प्रतिशत में इजाफा हो सकता है l
