फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोपालपुर रेलवे फाटक के सामने घाटशिला मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर हो चली थी. चाहे जन प्रतिनिधि हो या पंचायत प्रतिनिधि या प्रशासन के अधिकारी सभी इस मामले में अपने स्तर से केवल प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस प्रयास को फिलहाल डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने एक राहत दे दी है. डॉक्टर सुनीता ने अपने खुद के प्रयास से सड़क पर स्टोन डस्ट गिरकर उसे जेसीबी पोकलेन से समतल कराया. इस अस्थाई मरमतीकरण के बाद अब सड़क पहले के मुकाबले चलने लायक हो गई है. पिछले कई महीनों से घाटशिला बाजार का मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े : Kolkata : बंगाल के कार्यक्रम में पहुंचे ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी, पत्रकारों को बताया संगठन का महत्व

जर्जर स्थिति रहने के कारण बारिश के समय गोपालपुर फाटक के आस-पास काफी ज्यादा पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने के कारण लोग बरसात में गिर भी रहे थे एवं काफी दुर्घटनाएं भी हुई है. सड़क पर हमेशा जाम लग जाता है. घाटशिला की जनता को काफी दिक्कतें हो रही थी. लोग इस रास्ते से आने – जाने मे असहज महसूस कर रहे हैं. लेकिन मजबूरी में लोगों को जाना – आना करता ही पड़ता है. क्योंकि घाटशिला का एकमात्र ही मुख्य सड़क है, जो बाजार को जोड़ता है। जिसमें पूरे अनुमंडल के लोग आते – जाते हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता हैं. इस रास्ते के बारे में भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन मैं घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया था, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ, जबकि इस मामले को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने भी विधानसभा में बात को उठाए थे, परंतु कुछ नही हो पाया, ना ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुछ कर्यावाही हुआ। जबकि इस रास्ते से दिनभर राजनेताओं का ताता लगा रहता है और प्रशासन के लोग भी इसी रास्ते से ही आते -जाते हैं।

लेकिन आज इस जर्जर सड़क का बदहाली को देखते हुए तथा, घाटशिला की जनता का इस तकलीफ को देखते हुए , घाटशिला विधानसभा की समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने जनता का तकलीफ को देखते हुए आज उन्होंने इस रास्ते का मरम्मती का नेतृत्व करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं संग सड़क का मरम्माति कराया. ताकि लोगों का कुछ हद तक तकलीफ दूर किया जा सके, जब तक पक्की सड़क न बनती हो। डॉ सुनीता ने बताया कि जनता के हित में मेरा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा। जनता को अच्छी सड़क अच्छे स्वास्थ्य सेवा, सही शिक्षा व्यवस्था ही मेरा उद्देश्य है, सेवा में तत्पर रहना ही मेरा धर्म है।

मौके पर डॉ सुनीता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को मरम्मती कार्य में सहयोग करने के लिए बढ़ – चढ़कर अपना योगदान दिया। मौके पर जिला मंत्री राहुल पांडे, सुजन मन्ना, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुष्टी युवा मोर्चा के मंटू प्रजापति, सुखेन दास, अजय चक्रवर्ती, देवांशु, विजय पांडे, किरण कुमार, संजय महाकुड़ , निहार दत्ता, संजय हेंब्रम, सुब्रतो दास उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version