फतेह लाइव, रिपोर्टर.

Inner Wheel Club of Jamshedpur West ने पिछले पाँच वर्षों से अपने निरंतर सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत घाटशिला के ‘सालबनी महामिलन आश्रम’ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. यह आश्रम बालक कैडेटों के लिए संचालित होता है, जिनका चयन आश्रम के संरक्षक महाराज जी द्वारा किया जाता है. इन बच्चों की पृष्ठभूमि अत्यंत गरीब और संघर्षपूर्ण होती है.

यह भी पढ़े : Amritsar : ਵਪਾਰ ਲਈ ਸਰਹੱਦਾਂ ਖੁੱਲ੍ਹਣ ਉਪਰੰਤ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਮੁੱਚੇ ਵਰਗਾਂ ਦੀ ਆਰਥਿਕਤਾ ਮਜਬੂਤ ਹੋ ਜਾਵੇਗੀ : ਮਾਨ

आश्रम में उन्हें न केवल न्यूनतम शिक्षा प्रदान की जाती है, बल्कि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी की जाती है. क्लब द्वारा इस आश्रम में समय-समय पर खाद्य सामग्री, कपड़े, स्टेशनरी, और अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएँ प्रदान की जाती रही हैं. गर्मियों के आगमन के साथ, आश्रम के संरक्षक महाराज जी ने हमारे क्लब से बच्चों के लिए एक वाटर कूलर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जो न केवल आश्रम के कैडेटों, बल्कि आसपास के ग्रामीणों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा.

16 अप्रैल को, इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की अध्यक्षा अलकनंदा बक्शी ने हमारे क्लब द्वारा प्रदान किए गए वाटर कूलर का औपचारिक उद्घाटन किया. उन्होंने इस मानवीय पहल की अत्यधिक सराहना की, जिससे उन लोगों तक मदद पहुँच रही है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष निभा मिश्रा भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहीं. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी, पूर्व अध्यक्ष अमिता सिन्हा एवं उर्वशी वर्मा, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, सचिव अंतरा चक्रवर्ती उपस्थित थीं. वहीं, अन्य सदस्यों में बरनाली लाहिरी, मीरा सोनी, जया चौधरी और स्वागता साहा शामिल थीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version