फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड खान मजदूर यूनियन की एक बैठक रविवार को सुरदा स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ की खदान लीज मसले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा रांची में प्रदेश के खान सचिव के साथ 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे से एक वार्ता आयोजित की गई है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिरसा मुंडा पुस्तक का हुआ विमोचन, एआईडीएसओ का 8वां जिला सम्मेलन संपन्न
जिसमें सुरदा खदान के माइनिंग चालान के साथ-साथ सूरदा खदान लीज मसले पर वार्ता होगी. इस मौके पर यूनियन की ओर से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माझी, बूधान सोरेन, इंद्रजीत मार्डी अमित गिरी भाग लेंगे.