फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार महतो ने सोमवार को ओपी क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को धर दबोचा और उन्हें जेल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी पंकज कुमार महतो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नदी किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. मौके पर वह पहुंचे. उन्हें देखकर जुआ खेल रहे युवक भागने लगे. उन्हें पकड़ा गया. उन्हें भादवि के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिया गया. सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार होने वाले युवकों में संजय राउत, अवधेश कुमार, सोमू राय, राजेश यादव और रामकुमार यादव शामिल हैं.