- कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए नैतिकता और सतर्कता पर जागरूकता सत्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया हॉल में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए एक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का विषय “नैतिकता – जीवन जीने का तरीका” था, जिसमें मुख्य प्रबंधक, सतर्कता विभाग, एचसीएल मऊभंडार के वीएस वर्मा संसाधक के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद, वीएस वर्मा ने नैतिकता का अर्थ समझाते हुए छात्र-छात्राओं को नीतिशास्त्र और आचारसंहिता से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को उनके जीवन के शुरुआती 25 वर्षों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें ज्ञान, कौशल, सामाजिक और राष्ट्रीय विकास पर जोर देने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : प्रेस क्लब ऑफ घाटशिला का सम्मान समारोह 1 मई को, दिग्गज पत्रकारों को मिलेगा सम्मान
इसके साथ ही, उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के महत्व और उनके संरक्षण पर भी चर्चा की. छात्रों को अपने जीवन में बुजुर्गों, अभिभावकों और शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनने और अमल करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्वच्छता, स्वस्थ भोजन और ईमानदारी की अहमियत पर भी जोर दिया. वीएस वर्मा ने छात्रों को भ्रष्टाचार के बारे में बताया और युवा पीढ़ी को इसे खत्म करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. अंत में, विद्यालय की प्राचार्या और अनूप कुमार पटनायक ने वीएस वर्मा को स्मृति चिह्न, शॉल और फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप कुमार पटनायक, नीलिमा सरकार और विद्युत वरण चंद्र का अहम योगदान था.