- तीसवा बासुकी सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता
फतेह लाइव रिपोर्टर
स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जा रहे 30वें बासुकी सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए पहले मैच में वीडी-11 जमशेदपुर में आयुष 11 मऊभंडार को 22 रनों से हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. आयुष 11 ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. वीडी 11 जमशेदपुर ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 125 रन बनाये जिसमें प्रवीण तिवारी ने 46 और सूरज ने 44 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. वीडी टीम के सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. जवाब में उतरे आयुष 11 मऊ भंडार की टीम 10 ओवर में चार विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई और मैच हार गई. टीम की ओर से राजा ने नाबाद 35 और सुमित ने 22 रन अपनी टीम के लिए जोड़े.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार
दूसरे मैच में साहू 11 घाटशिला ने ऑलराउंडर 11 जमशेदपुर को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हराया. ऑलराउंडर 11 जमशेदपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. 10 ओवर में 109 रन बनाए जिसमें सूजन दे ने 35 और बप्पा राय ने 33 रन अपने टीम के लिए जोड़े. जवाब में ऑलराउंडर 11 जमशेदपुर की टीम 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन नहीं बना पाई. टीम की ओर से सुशील पांडे ने सर्वाधिक 53 रन और अभिषेक ने 19 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. विजेता टीम के सुशील पांडे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में एके राय और चेतन सिंहा वही स्कोरर की भूमिका में संदीप भट्टाचार्य उद्घोषक के रूप में जयंत उपाध्याय एवं एनके राय शामिल रहे. सोमवार के मैच सीबी जमशेदपुर बनाम वरदान मऊभंडार सुबह 9:00 बजे. चिराग 11 आसनबनी बनाम लिवरपूल जमशेदपुर 2:00 बजे खेला जाएगा.