- एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बरमसिया कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार को अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम की अगुवाई में एक टीम गठन किया गया और सत्यापन किया गया और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान दो देसी कट्टा भी जब्त किया गया है. बिरनी थाना में आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उसरी महोत्सव 2025 को लेकर बैठक, आयोजन समिति का गठन
![](https://fatehlive.com/wp-content/uploads/2024/03/Motion_Ads-1.jpg)