फ़तेह लाइव रिपोर्टर
वर्ष 1977 से घाटशिला में स्थापित काओ–आशी-कान कराटे डो संस्थान छेत्र के बच्चो को सेल्फ डिफेन्स में प्रशिक्षित करते आ रहा है. संस्थान प्रमुख सिहान गोपाल कृष्ण बनर्जी ने बताया कि 7 व 8 दिसम्बर को जमशेदपुर में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय शोरिन-रिऊ-मत्सुब्याशी ओपन कराटे चैंपियनशिप के काता व कुमिते में बच्चों ने अपना परचम लहराया. संस्था के प्रीती सुंडी, सोमेश्वर नायक, बबली दास, पायल समद, रूद्र प्रताप महापात्र, राम गोप, सुमन प्रमाणिक ने गोल्ड मैडल हासिल किया, वहीं 6 छात्रों ने सिल्वर मेडल प्रीति सुंडी, पायल समद, अंकित बेसरा, सुमित कुमार पाल, सुमन प्रमाणिक, राज कुमार टुडू प्राप्त किया. वहीं 10 छात्र सुमित कुमार पॉल, अभिजित भट्टाचार्जी, अभी अरनव, इशिका दास, प्रीती कर्मकार, संजना हेम्ब्रम, तनुश्री मंडल, अनुष्का सिट, राजकुमार टुडू ने ब्रोंज़ मैडल प्राप्त कर क्षेत्र व अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में करियर फेयर गुरुवार को
इस ओपन कराटे चैंपियनशिप में बिहार, प. बंगाल, ओडिशा, झारखण्ड से कुल 40 टीम ने हिस्सा लिया. उक्त कार्यक्रम में शिहान गोपाल कृष्ण बनर्जी को बेस्ट टीम परफॉरमेंस व बेस्ट टीम अवार्ड का ट्राफी व मोमेंटो प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर मून सिटी में किया गया. वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर की सीडीपीओ नंदिनी उपस्थित थीं. वही विशेष अतिथि के रूप बिहार के एमएलसी सौरव चौधरी, समाजसेवी बिकास सिंह व इंडिगो एयरलाइन्स के कप्तान संजय ठाकुर उपस्थित थे.