फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व भारतीय जनता पार्टी के घाटशिला भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की मौजूदगी में मंगलवार को 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इन कार्यकर्ताओं में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल है. काफी संख्या में महिलाएं भी भाजपा में शामिल हुई है. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने मात्र 5 महीने के कार्यकाल में वह कर दिखाया जो सरकार ने साढे चार वर्षों में नहीं किया, जिसके कारण ही उन्हें हटा दिया गया.
उन्होंने घाटशिला से बाबूलाल सोरेन व बहरागोड़ा से डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी को जिताने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के घाटशिला विधानसभा चुनाव प्रभारी विनोद सिंह ने भी कहा कि हमें एकजुट होकर बाबूलाल सोरेन को जिताना है. उन्होंने अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. इस मौके पर
भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू ने कहा कि समय आ गया है कि कार्यकर्ता अपना दम दिखाएं. उन्होंने शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रताप सिंह व करुणाकर महतो ने किया. सभी शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का माला पहनकर वह पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू, सत्य तिवारी, सीमंतो पाल, धनंजय भगत, राहुल पांडे, कौशिक कुमार, जिला पार्षद सुभाष सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.