सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने बांधा समा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
किड्ज़ी प्रीस्कूल घाटशिला के द्वारा आशा ऑडिटोरियम में ग्यारवां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला की अंचल अधिकारी श्रीमति निशांत अम्बर मौजूद थीं. विशिष्ट अतिथियों में घाटशिला की प्रखंड विकास पदाधिकारी यौनिका शर्मा, जेसी स्कूल की प्राचार्य रीता मण्डल,
शिक्षाविद प्रोफेसर मित्रेश्वर, गोपालपुर की मुखिया सांखी हांसदा, इंदल पासवान, विजय पांडे, वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक गोपाल कृष्ण बनर्जी, शिक्षक टिंकू गुप्ता, स्वर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर, ज़ी लर्न से अश्मित पांडे, किरण जोजो मौजूद रहे.
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक रूप से शुरुआत हुई.
इसके बाद किडजी घाटशिला की प्राचार्या रश्मि सिंह के द्वारा स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. साल भर स्कूल में होने वाले एक्टिविटीज को उन्होंने विस्तार से बतलाया. उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपना 12 सफल वर्ष पूर्ण किया. बच्चों का सर्वागीण विकास और अविभावकों की संतुष्टि ही हमारा मूल मंत्र है.
स्कूल के सभी अविभावकों को इस स्कूल पर भरोसा जताने के लिए उन्होने धन्यवाद दिया.
इस दौरान जी लर्न द्वारा कनकलता टुडू, इंद्राणी राय, लिली बोस, सुमिता दास और रश्मि कुमारी सिंह को लॉन्ग सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि निशात अम्बर, अंचल पदाधिकारी, घाटशिला द्वारा संबोधित किया गया. उनके द्वारा स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की गई. उन्होने कहा कि यहाँ से निकलने वाले बच्चे प्रतिभाशाली हैं. स्कूल प्रबंधन सही दिशा में अपना कार्य कर रहा है.
उन्होने स्कूल प्रबंधन को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों तथा अविभावकों द्वारा वेलकम डांस, रेनबो डांस, हनुमान एक्ट, जिंगल बेल, ब्रदर सिस्टर, बंगाली डांस, जूबी-जूबी, दादा-दादी, हवा-हवाई, रानी लक्ष्मी बाई, चाँद तारे, रबिन्द्र संगीत, सांथाली डांस, पंजाबी डांस इत्यादि प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया.
प्ले ग्रुप रिदम एंड राईम्स फिएस्टा प्रथम-कनिष्क शर्मा, द्वितीय-एड्ड्विक सिंह, तृतीय-सिदार्था कुमार डे.
फैंसी ड्रेस कम्पटीशन प्रथम एड्ड्विक सिंह, द्वितीय कनिष्क शर्मा, तृतीय-अंशिका
नर्सरी (सेक्शन ए)
रिदम एंड राईम्स फिएस्टा- प्रथम-यशस्वी सिंह, द्वितीय-अंकिता सांडा, तृतीय-सूर्यदीप चटर्जी.
फैंसी ड्रेस कम्पटीशन
प्रथम अंकिता सांडा, द्वितीय स्वरांश मिश्रा, तृतीय-आराध्या जयंता भकत
नर्सरी (सेक्शन बी)
रिदम एंड राईम्स फिएस्टा प्रथम तनिष्क हेम्बम, द्वितीय-मौली सिन्हा, तृतीय-हर्षित अगरवाल फैंसी ड्रेस कम्पटीशन- प्रथम तनिष्क हेम्बम, द्वितीय धर्मेश अकत, तृतीय-साहिल मार्डी.
जूनियर केजी फैंसी ड्रेस कम्पटीशन- प्रथम अमृतांश गराई, द्वितीय आन्या सरकार, तृतीय इप्शिता सरकार तथा घासी राम सोरेन
स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम दिव्यान्शु पांडा, द्वितीय अमृतांश गराई, तृतीय- सुभांश दास ड्राइंग कम्पटीशन- प्रथम केशब धबल देव द्वितीय- सबिना टुडू, तृतीय आराध्या दास सीनियर केजी (सेक्शन ए)
थीम कम्पटीशन- प्रथम मंसिरत कौर, द्वितीय आदिल्या सिंह, तृतीय- सोहन हेम्ब्रम.
स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम आदित्या सिंह, द्वितीय मंसिरत कौर, तृतीय अथर्व सिंह
सीनियर केजी (सेक्शन बी)
थीम कम्पटीशन- प्रथम दीक्ष्यांत पट्टनायक, द्वितीय देवाशीष सोरेन, तृतीय उर्वी मार्डी स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम काव्या माहता, द्वितीय कियान सिंघानिया, तृतीय कौशल हांसदा
ड्राइंग कम्पटीशन (सीनियर केजी, सेक्शन ए तथा बी) प्रथम शाम्भवी सिंह, द्वितीय- शुभम दत्ता, तृतीय- अंकुर
रिदम एंड राईम्स फिएस्टा- प्रथम-कनिष्क शर्मा, द्वितीय-एड्विक सिंह, तृतीय-सिदार्थ कुमार डे फैंसी ड्रेस कम्पटीशन प्रथम एड्विक सिंह, द्वितीय कनिष्क शर्मा, तृतीय-अंशिका
नर्सरी (सेक्शन ए) –
रिदम एंड राईम्स फिएस्टा- प्रथम-यशस्वी सिंह, द्वितीय-अंकिता सांडा, तृतीय-सूर्यदीप चटर्जी कैंसी ड्रेस कम्पटीशन- प्रथम अंकिता सांडा, द्वितीय स्वरांश मिश्रा, तृतीय-आराध्या जयंता भकत नर्सरी (सेक्शन बी)-
रिदम एंड राईम्स फिएस्टा- प्रथम-तनिष्क हेम्बम, द्वितीय-मौली सिन्हा, तृतीय-हर्षित अगरवाल फैंसी ड्रेस कम्पटीशन- प्रथम तनिष्क हेम्बम, द्वितीय धर्मेश अकत, तृतीय-साहिल मार्डी जूनियर केजी-
फैंसी ड्रेस कम्पटीशन- प्रथम अमृतांश गराई, द्वितीय आन्या सरकार, तृतीय इप्शिता सरकार तथा घासी राम सोरेन
स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम दिब्यान्शु पांडा, द्वितीय अमृतांश गराई, तृतीय- सुभांश दास ड्राइंग कम्पटीशन- प्रथम केशब धबल देव द्वितीय- सबिना टुडू, तृतीय- आराध्या दास सीनियर केजी (सेक्शन ए)
थीम कम्पटीशन- प्रथम मंसिरत कौर, द्वितीय आदित्या सिंह, तृतीय सोहन हेम्ब्रम स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम आदित्या सिंह, द्वितीय मंसिरत कौर, तृतीय अथर्व सिंह सीनियर केजी (सेक्शन बी)
थीम कम्पटीशन- प्रथम दीक्ष्यांत पट्टनायक, द्वितीय देवाशीष सोरेन, तृतीय- उर्वी मार्डी
स्टोरी टेलिंग कम्पटीशन प्रथम काव्या माहता, द्वितीय कियान सिंघानिया, तृतीय- कौशल हासदा
ड्राइंग कम्पटीशन (सीनियर केजी, सेक्शन ए तथा बी) प्रथम शाम्भवी सिंह, द्वितीय- शुभम दत्ता, तृतीय- अंकुर बेरा
बेस्ट चाइल्ड (प्लेग्रुप)- अंशिका
बेस्ट चाइल्ड (नर्सरी)- साहिल मार्डी बेस्ट चाइल्ड (जूनियर केजी) नैमिष राज महतो
बेस्ट चाइल्ड (सिनियर केजी)- स्नेहलता टुडू
बेस्ट चाइल्ड (क्लास-1)- प्रियम
पांडाबेस्ट अटेंडेंस (जूनियर केजी)- पानवी सोरेन
बेस्ट एक्टिव पेरेंट्स- आदित्या सिंह (सिनियर केजी) के माता-पिता मिसेस सुप्रीति घोष तथा मिस्टर कृपाल सिंह
इस मौके पर कनक लता टुडू, इंद्राणी रॉय, लिली बोस, कनक लता देव, सुमिता दास, सिमरत कौर, सुजाता मजूमदार, अन्नू जायसी, सम्पा नायक, रुणु महतो, काजल महतो, पायल धबल देब, सुपर्णा बेरा, सबिता सिंह, दीपिका महतो, गणेश चन्द्र भकत, प्रशांतों बोस, हरे राम झा सुमित काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.