फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार के दिन लाल आलडीह घाटशिला स्थित माटी कला भवन का 11वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भवन के अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा कि माटी कला भवन पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां दूरदराज के क्षेत्र से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर समाज के शिक्षित और प्रतिष्ठित लोग विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं. इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुंभकार प्रगतिशील समिति के संस्थापक सदस्य विजय कुमार पाल और डॉक्टर मिहिर कुमार भकत ने केक काटकर किया.
कार्यक्रम में संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया
समारोह में शिक्षक राजश्री भकत, धीरज भकत, निवेदिता भकत, मनसा पाल, जुझार सोरेन, सुशील मार्डी, और सागर पानी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान समिति के दोनों संस्थापक सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन राजकमल भकत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और समारोह की समाप्ति की घोषणा की.