झारखंड श्रमिक संघ व आईसीसी कंपनी प्रबंधन की वार्ता में हुआ निर्णय

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मौउभंडार आईसीसी कारखाने में अब कार्यरत ठेका कर्मचारियों को माह में 13 दिन के बजाय 20 दिन का काम मिलेगा. इस आशय का निर्णय रविवार को आईसीसी के जनरल ऑफिस में आयोजित झारखंड श्रमिक संघ और आईसीसी कंपनी प्रबंधन की द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया.

बता दें कि आईसीसी कारखाने में कार्य दिवस बढ़ाने को लेकर झारखंड श्रमिक संघ ने दो दिन पहले आईसीसी कारखाना मुख्य द्वार के समक्ष धरना देकर आवागमन रोक दिया था बाद में कंपनी प्रबंधन ने उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित किया, लेकिन पहले दौर की वार्ता आसफल हो जाने के बाद आईसीसी कंपनी प्रबंधन रविवार को दूसरी बार झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया, जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष काजल डॉन,कमल दास कर रहे थे.

काफी देर वार्ता चलने के बाद झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों के पक्ष रखने के बाद आईसीसी कंपनी प्रबंधन ने ठेकेदार मजदूरों को 20 दिनों के काम देने पर सहमति बनाई.

1 अप्रैल 2025 से आईसीसी कारखाने में पूर्व में कार्य कर रहे मजदूरों को अब 20 दिनों का काम मिलेगा. इस संबंध में झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन बताया कि उन्होंने 26 डिनो का कार्य देने के लिए कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया था लेकिन कंपनी प्रबंधन 20 दिनों का काम देने को राजी हुई. इस निर्णय को संघ अपनी एक बड़ी सफलता के रूप में देख रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version